World's first 10 GB RAM phone launched by Xiaomi | new smartphone lunched by Xiaomi | Xiaomi Black Shark Helo
Black shark helo
Xiaomi ने अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Black shark helo चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन इसी साल लॉन्च हुए Black shark का अपग्रेड वर्शन है।Black shark helo में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गयी है। मतलब अब यह फ़ोन पिछले black shark की तरह गर्म नही होगा। अच्छी साउंड क़्वालिटी के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। इसकी एक खासियत इसमें 10GB RAM का होना भी है। जोकि दुनिया का पहला 10GB RAM वाला फ़ोन है।
कम्पनी की तरफ से बताया गया कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें X+1 एंटीना भी दिया गया है। इसमें अलग से इमेज प्रोसेसिंग चिप भी लगाया गया है। Black Shark Helo, 6.1 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर तथा 6GB RAM 128GB स्टोरेज 8GB RAM 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
फ़ोन के कैमरा की बात करे तो इसमें रियर कैमरा 12MP के ड्यूल सेटअप के साथ तथा फ्रंट कैमरा 20MP के साथ आता है। इस फ़ोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है। यह फ़ोन क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है।
Black Shark Helo की कीमत-
6GB वेरियंट की कीमत चीन में 3,199 युआन है जोकि भारतीय रूपये के हिसाब से करीब 34,100 रुपए है।8GB वेरिएंट करीब 37,000 रूपये तथा 10GB वेरिएंट करीब 44,500 रुपए का है।
हालांकि कंपनी ने Black shark helo की भारत में आने की अभी कोई खबर नही दी है।