OnePlus के आगामी स्मार्टफोन के नाम को लेकर कई हफ़्तों से जंग छिड़ी हुई थी। कभी OnePlus Z, OnePlus Z Lite तो कभी OnePlus Nord निकल के सामने आ रहे थे। लेकिन अब कम्पनी के तरफ से ये साफ हो गया है कि इसका नाम OnePlus Nord ही होगा।
लोग इस OnePlus Nord का बेशबारी से इंतज़ार कर रहे हैं। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि OnePlus के तरफ से आने वाला यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 25000 रुपये से कम होने वाली है। अगर ऐसा हुआ तो स्मार्टफोन के मिड रेंज मार्किट में भी OnePlus अपना दबदबा आसानी से बना लेगा।
OnePlus ने अपना पहला स्मार्टफोन दिसंबर 2013 में लांच किया था। शुरू से ही OnePlus फ्लैगशिप ग्रेड के स्मार्टफोन को ही लांच किया है। लेकिन अब OnePlus मिड रेंज वाले स्मार्टफोन पर फोकस करता दिख रहा है।
बात करे OnePlus Nord की तो कम्पनी की तरफ से Amezon India पर जारी एक टीज़र में साफ-साफ दिख रहा है कि OnePlus के आगामी स्मार्टफोन का नाम OnePlus Nord होगा।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को 10 जुलाई को लांच किया जायेगा। OnePlus Nord को सबसे पहले भारत और यूरोप के बाजार में उतारा जाएगा।