Xiaomi के सब-ब्रांड के तौर पर काम करने वाली कंपनी Poco ने अपना एक और स्मार्टफोन POCO M2 Pro भारत में लांच कर दिया है। Poco की तरफ से भारत में आने वाला यह तीसरा स्मार्टफोन है। Poco M2 pro से पहले Poco ने Poco X2 और सबसे पहले Poco F1 को भारत में लांच किया था।
ये दोनों स्मार्टफोन अपनी कीमत के हिसाब से एक बेहतर स्मार्टफोन साबित हुए हैं। इसीलिए Poco से उम्मीदें और बढ़ जाती हैं।
बात करें Poco M2 pro की तो यह स्मार्टफोन भी अब भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है।
Poco M2 Pro की स्पेसिफिकेशन-
Poco M2 pro में एक 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले लगा हुआ है जो HDR 10 को सपोर्ट करता है और इस पर गोरील्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5MP माइक्रो तथा 2MP डेफ्थ-सेंसिंग कैमरा दिया गया है। बात करें सेल्फी कैमरा की तो Poco M2 Pro में 16MP का नाईट मोड ऑप्शन कैमरा लगा हुआ है।
Poco M2 Pro में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर लगा है। यह प्रोसेसर NAVIC को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम 64GB स्टोरेज, 6GB रैम 64 GB स्टोरेज तथा 6GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ लांच किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करे तो Poco M2 Pro में WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक तथा टाइप-सी पोर्ट लगा है। इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
Poco M2 Pro को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है जो 33w के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सबसे अच्छी बात यह है कि 33W का फ़ास्ट चार्जर कंपनी स्मार्टफोन के साथ ही दे रही है।
Poco M2 Pro की कीमत और उपलब्धता-
Poco M2 pro के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रु०, 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रू० और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रू० रखी गयी है।
यह स्मार्टफोन 14 जुलाई दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।