सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।
Xiaomi ने एक और अहम ऐलान किया है। xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया। उसमे मनु जैन ने तीन स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की बात कही है।
Xiaomi एक बार फिर से बाजार में धमाका करने को तैयार है। बात हो रही है Xiaomi Redmi Note 7 की। यह फोन Xiaomi से अलग हुए Redmi ब्रांड के साथ बाजार में उतारा जायेगा। redmi अब xiaomi के सब ब्रांड के तौर पर काम करेगा।