Skip to main content

Honor 10 lite का सच | Honor 10 lite review


अभी हाल ही में हॉनर ने अपने नए स्मार्टफोन Honor 10 Lite को भारतीय बाजार में उतारा है। यह फ़ोन देखने में काफी खूबशूरत दिखता है। अब देखना यह है कि Honor 10 lite भारतीय बाजार के इस प्रतिस्पर्धा भरे माहौल में टिक पायेगा या नहीं।
तो आइये जानते है कि Honor 10 Lite में क्या खास है।
सबसे पहले बात करते हैं इसके डिजाइन की तो इसके फ्रंट पैनल पर 6.21 इंच का FHD+ नॉच डिस्प्ले लगाया गया है। इसका नॉच बेहद छोटा है जिसमे सिर्फ एक सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। इसमें आपको इयरपीस फ़ोन के फ्रेम पर लगा मिलता है। इसके पिछले हिस्से में आपको ग्लास फिनिश मिल जाता है जो देखने में काफी अच्छा दिखता है। लेकिन honor 10 lite की बॉडी प्लास्टिक की है इसीलिए यह प्रीमियम फील नही देता है। पिछले हिस्से पर ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप तथा LED फ्लैस भी दिया गया है।
Honor 10 lite के दाहिने तरफ पावर बटन तथा वॉल्यूम बटन दिया गया है। इसमें ऊपर की तरफ एक हाइब्रिड सिम स्लॉट तथा सेकंडरी माइक्रोफोन लगा हुआ है। इसके निचले हिस्से में 3.5mm जैक, प्राइमरी माइक्रोफ़ोन, माइक्रो यूएसबी पोर्ट तथा एक स्पीकर लगाया गया है।

स्पेसिफिकेशन- 

Honor 10 lite में 6.21 इंच का FHD+ वाटर ड्राप नॉच वाला डिस्प्ले दिया गया है। 
बात करें प्रोसेसर की तो इसमें तो इसमें किरिन 710 का इस्तेमाल किया गया है। जो कि एक अच्छा प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 12nm पर बना है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्टज तक है।
Honor 10 lite 4GB रैम 64GB स्टोरेज तथा 6GB रैम 64GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इसमें आप 512GB तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे यह एक हैब्रिड सिम स्लॉट वाला फ़ोन है।
अच्छी बात यह है कि Honor 10 lite में आपको एंड्राइड 9 पाई मिल जायेगा। जो इसके खुदके EMUI 9.0.1 की लियरिंग के साथ आता है।
इसके पिछले हिस्से पर 13+2 मेगापिक्सेल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो कि एक अच्छी फोटो क्लिक करने में कारगर है। बात करे सेल्फी कैमेरे की तो यह भी 24 मेगापिक्सेल का है। जिससे आप एक अच्छी सेल्फी ले सकते है। दोनों ही कैमेरे एआई बेस्ड हैं।
इसमें 3400mAh की बैटरी लगी है। जो एक दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देती है। कुल मिलाकर अगर हम कैमरा डिपार्टमेंट छोड़ कर बात करे तो प्रोफोर्मेंस के हिसाब से यह एक अच्छा फ़ोन है।

कीमत-

इण्डिया में इसकी कीमत 13,999 रु० से शुरू होती है।

Popular posts from this blog

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Xiaomi India has reduced the prices of its famous phones | Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की।

Xiaomi ने एक और अहम ऐलान किया है। xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया। उसमे मनु जैन ने तीन स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की बात कही है।

Flipkart पर चल रही है स्मार्टफोन की लूट | Flipkart offer | Flipkart super value week

यदि आप एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और किसी अच्छे मौके का इंतज़ार कर रहे थे तो अब समय आ चुका है। फ्लिपकार्ट ने अपना Super Value Week शुरू कर दिया है।