आये दिन realme कुछ न कुछ लांच करता रहता है। फिर वह चाहे स्मार्टफोन हो, टीवी हो या कोई एक्सेसरीज। इस बार बात हो रही है Realme नये स्मार्टफोन्स Realme X3 और Realme X3 super zoom की।
Realme के इन स्मार्टफोन्स को लेकर बाजार में पहले से ही काफी अफ़वाहें फैली हुई हैं। लेकिन कम्पनी ने इन फ़ोन्स की कुछ स्पेसिफिकेशन और किस दिन को ये लांच हो रहे हैं इन सभी चीज़ों की पुष्टि कर दी है।
Realme X3 | Realme X3 super zoom स्पेसिफिकेशन -
Realme ने इन स्मार्टफोन्स को टीज़ करना शुरू कर दिया है। कम्पनी की ओर से जारी एक टीज़र के हिसाब से Realme X3 और Realme X3 super zoom स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी की माने तो यह सबसे बेहतर 4G चिपसेट है जिसका AnTuTu स्कोर 517,743 है। इन स्मार्टफोन्स में UFS 3.0 ROM को काम में लिया गया है।
Realme X3 सीरीज में 64MP का क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। ये स्मार्टफोन्स 120Hz रिफ़्रेश रेट वाली एक बड़ी स्क्रीन के साथ आएंगे।
इसके अलावा Realme x3 और Realme X3 super zoom में एक 4200 mAh की बैटरी लगी होगी जो 30W के डार्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी। Realme दावा करती है कि 30W डार्ट चार्ज के साथ इन फ़ोन्स की बैटरी 55 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगी।
Realme X3 super zoom का मेन हाईलाइट इसका कैमरा होगा जो 60X zoom के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में Night scale 4.0, Starry, Tripod जैसे कई कैमरा मोड दिए गए हैं।
लांच होने की तारीख़ एवं उपलब्धता-
Realme X3 और Realme X3 super zoom को 25 जून दोपहर 12:30 बजे लांच किया जायेगा।
बात करें इनकी उपलब्धता की तो ये दोनों स्मार्टफोन्स Flipkart तथा Realme store के जरिये बेचे जायेंगे।