Skip to main content

OnePlus सबसे कम कीमत में OnePlus Nord को भारत में लांच किया, जाने क्या है खास


OnePlus ने अपना OnePlus Nord भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। Oneplus के इस स्मार्टफोन की चर्चा काफी समय से बाजार में चल रही थी। OnePlus Nord कम्पनी का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन है। 
अभी तक कम्पनी फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन बनाती आ रही थी। लेकिन अब लग रहा है कि OnePlus स्मार्टफोन के बाकी सेगमेंट पर भी अपना दबदबा बनाना चाहती है।

OnePlus Nord के स्पेसिफिकेशन्स-
OnePlus Nord में 6.44 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला Fluid AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है। जो गोरील्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
OnePlus Nord के बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो Andreno 620 GPU के साथ आता है।
बात करें कैमरे की तो OnePlus Nord में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5 MP डेप्थ सेंसर तथा 2 MP का माइक्रो लेंस लगा हुआ है।
सेल्फी के लिए इसमें 32MP Sony IMX616 का मेन सेंसर तथा 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों कैमरो से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। OnePlus Nord एंड्राइड 10 पर आधारित Oxygen OS पर चलता है।
इसमें wifi 802.11, ब्लूटूथ 5.1, टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। OnePlus Nord को पॉवर देने के लिए इसमें 4115mAh की बैटरी दी गयी है जो वार्प चार्ज 30T को सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord की कीमत एवं उपलब्धता-

OnePlus Nord की शुरुआती कीमत 24,999 रु० रखी गयी है। यह कीमत 6GB रैम 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रु० और 12GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रु० तय की गयी है।
8GB/12GB रैम वेरिएंट की बिक्री 4 अगस्त से amazon पर शुरू हो जायेगी। वहीँ 6GB रैम वेरिएंट की बिक्री सितम्बर माह में शुरू होने की बात कही गयी है।

Popular posts from this blog

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Xiaomi India has reduced the prices of its famous phones | Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की।

Xiaomi ने एक और अहम ऐलान किया है। xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया। उसमे मनु जैन ने तीन स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की बात कही है।

Flipkart पर चल रही है स्मार्टफोन की लूट | Flipkart offer | Flipkart super value week

यदि आप एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और किसी अच्छे मौके का इंतज़ार कर रहे थे तो अब समय आ चुका है। फ्लिपकार्ट ने अपना Super Value Week शुरू कर दिया है।