Redmi ने अपना एक और स्मार्टफोन Redmi Note 9 भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन रेडमी के Note 9 सीरीज़ का सबसे लोअर वेरिएंट है। कम्पनी पहले ही इनके अपर वेरिएंट Redmi Note 9 Pro और Redmi note 9 pro max को लांच कर चुकी है।
Redmi note 9 के स्पेसिफिकेशन्स-
Redmi note 9 में 6.53 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है जो गोरील्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो पूरी तरह से एक नया प्रोसेसर है।इस प्रोसेसर का Antutu स्कोर 2 लाख से ज्यादा है।
Redmi note 9 में 48MP का एक क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का माइक्रो लेंस लगा हुआ है।
बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें 13MP का एक पंच-होल कैमरा लगा हुआ है। जिसमे AI Beautify, special effect जैसे कई कैमरा फ़ीचर दिए गए हैं। Redmi note 9 एक 5020mAh की बैटरी के साथ आता है जो 22.5w के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में रिवर्स चार्ज का भी ऑप्शन दिया गया है जो कि एक बहुत अच्छी बात है।
बात करें कनेक्टिविटी फ़ीचर की इस स्मार्टफोन में एक 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप-सी पोर्ट, IR रिमोट, wifi तथा ब्लूटूथ जैसे सभी फ़ीचर मौजूद हैं।
Redmi Note 9 की कीमत एवं उपलब्धता-
Redmi note 9 की शुरुआती कीमत 11,999 रु० है। इस कीमत में 4GB रैम 64GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है। वहीँ 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रु० है तथा 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रु० रखी गयी है।
Redmi Note 9 की बिक्री 24 जुलाई दोपहर 12 बजे Amazon पर शुरू हो जायेगी।