5 - Redmi note 5 pro
Redmi note 5 pro को लांच करके xiaomi ने 2018 के शुरुआत में ही मार्केट में धमाल मचा दिया था। यह फ़ोन 4GB रैम 64GB स्टोरेज, 5.99 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 12+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर तथा 4,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया था। इसकी कीमत 14,999 रु० थी। इस कीमत में यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता था। हालाकि अब इस फ़ोन की कीमत मात्र 12,999 रु० ही है।4 - Redmi note 6 pro
Xiaomi ने अपने Redmi note 5 pro की लोकप्रियता को देखते हुए note 6 pro लांच कर दिया। Redmi note 6 pro में Xiaomi ने कैमरा और डिस्प्ले के अलावा कोई खास बदलाव नही किया। इस फ़ोन में 6.26 इंच का नॉच डिस्प्ले लगा हुआ है। कैमरे की बात करे तो इसमें 12+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा तथा 20+2 मेगापिक्सेल का ड्यूल फ्रंट कैमरा भी है। note 5 pro की तरह इसमें भी स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। Redmi note 6 pro की कीमत 13,999 रु० रखी गयी है। जो की इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के हिसाब से ठीक है।3 - Nokia 6.1 plus
तीसरे नंबर पर आता है नोकिया का 6.1 प्लस जो कि 15,999 रु० में दिया जा रहा है। Nokia 6.1 plus में 4GB रैम 64GB स्टोरेज, 5.8 इंच FHD+ नॉच डिस्प्ले, 16+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा तथा टाइप-C पोर्ट दिया जा रहा है। इसमें भी स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर लगाया गया है। इसकी बैटरी 3060mAh की है।इस कीमत में नोकिया ब्रांड के साथ यह एक अच्छा पैकेज है।
2 - Realme 2 pro
Realme, Oppo का सब-ब्रांड है। realme ने एक ही साल में भारतीय बाजार में अच्छी बढ़त बनाई है। Realme ने कई सारे फ़ोन इसी साल लांच किए हैं। जिसमे से एक Realme 2 pro भी है। realme 2 pro की शुरुआती कीमत 13,990 रु० है। इस कीमत के साथ इस फ़ोन में 4GB रैम 64GB स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 16+2 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, वाटर ड्राप नॉच वाला FHD+ डिस्प्ले तथा 35,00mAh की बैटरी मिल जाती है।इस फ़ोन के लांच के बाद स्मार्टफोन की दुनिया में काफी खलबली मच गई थी।
1 - Asus zenfone max pro M2
Asus ने इस फोन को लांच करके कॉम्पटीशन को और भी तगड़ा कर दिया। Asus zenfone max pro M2 की शुरुआती कीमत 12,999 रु० है। इस कीमत में 3GB रैम 32GB स्टोरेज, 6.26 इंच FHD+ नॉच डिस्प्ले, 12+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर तथा 5,000mAh की बैटरी मिल जाती है। 15,000 रु० से कम कीमत में 2018 का यह सबसे अच्छा फ़ोन है।यदि बजट 20,000 तक का हो तो Xiaomi का POCO F1 एक अच्छा विकल्प है।