Skip to main content

Xiaomi India has reduced the prices of its famous phones | Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की।

Xiaomi ने एक और अहम ऐलान किया है। xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया। उसमे मनु जैन ने तीन स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की बात कही है।

उन्होंने xiaomi redmi note 5pro, xiaomi redmi y2, तथा xiaomi Mi A2 की कीमत में एक-एक हजार की कटौती की करने की बात कही है।
Redmi note 5pro 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरियंट पर 1000 रु० कम होने के बाद अब यह फ़ोन 13,999 रु० में मिलेगा। वहीँ Redmi Y2 ( 4GB+64GB ) भी अब 11,999 रु० में मिलेगा। अब बात करे xiaomi Mi A2 की जो Android one पर चलता है। इसका भी 4GB रैम 64GB स्टोरेज वैरिएंट अब 15,999 रु० में मिलेगा।
कंपनी का कहना है कि पिछले पांच तिमाही में xiaomi भारत की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी रही है। इस लिए कंपनी ने जश्न में ये ऐलान किया।

Popular posts from this blog

15,000 रु० से कम कीमत वाले 2018 के टॉप 5 स्मार्टफोन | Top 5 smartphone under 15,000

5 - Redmi note 5 pro Redmi note 5 pro को लांच करके xiaomi ने 2018 के शुरुआत में ही मार्केट में धमाल मचा दिया था। यह फ़ोन 4GB रैम 64GB स्टोरेज, 5.99 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 12+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर तथा 4,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया था। इसकी कीमत 14,999 रु० थी। इस कीमत में यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता था। हालाकि अब इस फ़ोन की कीमत मात्र 12,999 रु० ही है।

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Vivo लांच करेगा ड्यूल डिस्प्ले वाला Vivo NEX 2

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने 11 दिसम्बर को अपने ड्यूल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन Vivo NEX 2 को लांच करने की बात कही है। इस फ़ोन की कुछ तस्वीरे भी साझा की है।