कुछ समय पहले xiaomi ने POCO F 1 लॉन्च करके स्मार्टफोन की दुनिया में हंगामा मचा दिया था और अब यह खबर भी इसी से जुड़ी है।
Xiaomi की तरफ से कहा गया है कि POCO F 1 को जल्दी ही एंड्रॉइड पाई का अपडेट मिलेगा। यह भी कहा गया कि इस फ़ोन को आने वाले एंड्रॉइड क्यू का भी अपडेट दिया जायेगा।
यह बात जय मनी ने एक यूजर के ट्वीट के जवाब में कहा।
POCO F1 के स्पेसिफिकेशन-
Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जो गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर को काम में लिया गया है। इस फ़ोन में लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। POCO F1 6GB तथा 8GB RAM वेरियंट में आता है। POCO F1 64GB, 128GB तथा 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उपलब्ध है।इसमें पीछे की तरफ 12+5MP का कैमरा दिया गया तथा सेल्फी के लिए इसमें 20MP का कैमरा लगाया गया है। POCO F1 में टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक भी है। इस फ़ोन में जान फूंकने का काम 4000mAh की बैटरी करती है।