Skip to main content

Redmi note 6 pro upcoming sale

Redmi Note 6 pro

Xiaomi का दावा है कि उसने अपनी पहली सेल में 6 लाख से भी ज्यादा redmi note 6pro बेच दिया है। लेकिन जो लोग पहली सेल में छूट गए , जिन्हें फ़ोन नही मिल पाया उन्हें निराश होने की जरूरत नही है।

Xiaomi ने अगले सेल की घोषणा कर दी है। Redmi note 6pro एक बार फिर 28 नवम्बर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और mi. com पर उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन-

Redmi note 6pro में 6.26 इंच का FHD+ IPS LCD दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर लगाया गया है जो 14nm पर बनाया गया है।
अगर बात करे कैमरे की तो इसमें 12+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा 1.4 मिक्रोनपिक्सेल तथा AI पोट्रेट 2.0 के साथ आता है। बात करे फ्रंट कैमरे की तो यहाँ भी 20+2 मेगापिक्सेल का ड्यूल सेटअप काम करता है।
Redmi note 6pro 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 10 पर चलता है। यह फ़ोन ड्यूल 4G ड्यूल VoLTE सपोर्ट करता है। इसमें  ब्लूटूथ 5.0 , वाइ-फाई, GPS, माइक्रो-USB  पोर्ट तथा 3.5 mm जैक भी है।
इसमें 4,000mAh की बैटरी लगी है जो एक अच्छी बात है।

कीमत-

Redmi note 6 pro  4GB रैम , 64GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 13,999 रु तथा 6GB, 64GB की 15,999 रु रखी गयी है।

Popular posts from this blog

15,000 रु० से कम कीमत वाले 2018 के टॉप 5 स्मार्टफोन | Top 5 smartphone under 15,000

5 - Redmi note 5 pro Redmi note 5 pro को लांच करके xiaomi ने 2018 के शुरुआत में ही मार्केट में धमाल मचा दिया था। यह फ़ोन 4GB रैम 64GB स्टोरेज, 5.99 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 12+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर तथा 4,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया था। इसकी कीमत 14,999 रु० थी। इस कीमत में यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता था। हालाकि अब इस फ़ोन की कीमत मात्र 12,999 रु० ही है।

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Vivo लांच करेगा ड्यूल डिस्प्ले वाला Vivo NEX 2

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने 11 दिसम्बर को अपने ड्यूल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन Vivo NEX 2 को लांच करने की बात कही है। इस फ़ोन की कुछ तस्वीरे भी साझा की है।