Skip to main content

Redmi note 5 pro यूज़र्स के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी | Xiaomi Redmi note 5 pro Android 9 pai update


Xiaomi Redmi note 5 pro को बहुत जल्दी ही एक अहम अपडेट मिलना शुरू हो जायेगा और यह अपडेट एंड्राइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 का होगा। Xiaomi ने अपने Redmi note 5 pro के बीटा यूज़र्स को यह अपडेट देना शुरू कर दिया है और जल्दी ही इस फ़ोन के लिए स्टेबल अपडेट भी जारी कर दिए जाने की पूरी संभावना है।


Xiaomi redmi note 5 pro
Xiaomi ने Redmi note 5 pro को बीते साल फरवरी 2018 में ही लांच किया था। उस समय यह फोन एंड्राइड नूगा पर आधारित MIUI 9 पर चलता था। कुछ समय बाद Redmi note 5 pro को एंड्राइड ओरियो पर आधारित MIUI 10 का अपडेट मिला और अब एंड्राइड 9 पाई का अपडेट भी मिलने वाला है।
Redmi note 5 pro उस समय का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन था। यही वजह है कि Xiaomi इस फ़ोन के यूज़र्स को निराश नही करना चाहती है।
बाज़ार में Asus और Realme जैसे कॉम्पेटिटर्स के आ जाने की वजह से Xiaomi ने Redmi note 5 pro के कीमत में कुछ कटौती कर दी है। अब यह स्मार्टफोन 12,999 रु० की शुरुआती कीमत के साथ बिक रहा है। इस कीमत में 4GB रैम तथा 64GB स्टोरेज वैरिएंट दिया जा रहा है। वहीँ 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 13,999 रु० रखी गयी है।
Redmi note 5 pro अभी भी अपने कीमत के हिसाब से एक अच्छा फोन माना जाता है। इसको Amazon, Flipkart तथा mi.com पर ख़रीदा जा सकता है।
Amazon और Flipkart पर आये दिन कुछ न कुछ ऑफर्स मिलते रहते हैं उस समय इस फ़ोन को खरीदना ज्यादा लाभदायक होगा।




Popular posts from this blog

15,000 रु० से कम कीमत वाले 2018 के टॉप 5 स्मार्टफोन | Top 5 smartphone under 15,000

5 - Redmi note 5 pro Redmi note 5 pro को लांच करके xiaomi ने 2018 के शुरुआत में ही मार्केट में धमाल मचा दिया था। यह फ़ोन 4GB रैम 64GB स्टोरेज, 5.99 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 12+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर तथा 4,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया था। इसकी कीमत 14,999 रु० थी। इस कीमत में यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता था। हालाकि अब इस फ़ोन की कीमत मात्र 12,999 रु० ही है।

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Vivo लांच करेगा ड्यूल डिस्प्ले वाला Vivo NEX 2

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने 11 दिसम्बर को अपने ड्यूल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन Vivo NEX 2 को लांच करने की बात कही है। इस फ़ोन की कुछ तस्वीरे भी साझा की है।