Xiaomi ने लांच किया अपना नया Mi Notebook Air, जानें क्या है ख़ास | Xiaomi Mi Notebook Air 12.5 (2019)
Xiaomi कम कीमत में बेहतर प्रोडक्ट देने की वजह से जाना जाता है। आये दिन Xiaomi की तरफ से कोई न कोई प्रोडक्ट देखने को मिल ही जाता है।
इस बार Xiaomi ने अपने घरेलू मार्केट में Mi notebook Air (2019) को लांच कर दिया है। यह लैपटॉप 12.5 इंच की फुलएचडी स्क्रीन के साथ आता है।
यह लैपटॉप फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसको 50 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए Xiaomi ने इस लैपटॉप में Harman स्पीकर के साथ DTS सराउंड साउंड का भी सपोर्ट दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Mi Notebook Air (2019) में यूएसबी 3.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.5 mm का हैडफ़ोन जैक तथा फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Xiaomi Mi Notebook Air (2019) 12.5 इंच वेरिएंट विंडोज 10 होम पर चलता है।
इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 256 जीबी एसएसडी वेरिएंट की कीमत 4,299 चीनी यूआन (करीब 45,900 रु०) है।
चीन में इनकी बिक्री 28 मार्च से ही शुरू कर दी गई है। लेकिन भारत में इस लैपटॉप को कब तक लांच किया जायेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस बार Xiaomi ने अपने घरेलू मार्केट में Mi notebook Air (2019) को लांच कर दिया है। यह लैपटॉप 12.5 इंच की फुलएचडी स्क्रीन के साथ आता है।
Xiaomi Mi notebook Air(2019) स्पेसिफिकेशन-
Xiaomi Mi Notebook Air (2019) 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 या कोर एम3 प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें 4 जीबी की रैम तथा 256 जीबी तक का एसएसडी स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है। Xiaomi Mi Notebook Air में 12.5 इंच का फुलएच स्क्रीन के साथ आता है।यह लैपटॉप फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसको 50 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए Xiaomi ने इस लैपटॉप में Harman स्पीकर के साथ DTS सराउंड साउंड का भी सपोर्ट दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Mi Notebook Air (2019) में यूएसबी 3.0 पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.5 mm का हैडफ़ोन जैक तथा फुल साइज बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Xiaomi Mi Notebook Air (2019) 12.5 इंच वेरिएंट विंडोज 10 होम पर चलता है।
Xiaomi Mi Notebook Air (2019) की कीमत एवं उपलब्धता-
चीन में Mi Notebook Air (2019) 12.5 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 38,400 रु०) है। इस कीमत में इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर के साथ 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज वेरिएंट दिया जा रहा है। वहीँ कोर एम3 प्रोसेसर के साथ 256 जीबी एसएसडी वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी यूआन (करीब 42,700 रु०) है।इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 256 जीबी एसएसडी वेरिएंट की कीमत 4,299 चीनी यूआन (करीब 45,900 रु०) है।
चीन में इनकी बिक्री 28 मार्च से ही शुरू कर दी गई है। लेकिन भारत में इस लैपटॉप को कब तक लांच किया जायेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।