HMD Global ने Nokia 9 pure view से उठाया पर्दा, जानें क्या है पांच कैमेरे का राज़ | Nokia 9 pure view | MWC
HMD Global ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Nokia 9 Pure View से पर्दा उठा दिया है। Nokia 9 Pure View को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किया जाना है। इस फ़ोन की सबसे प्रमुख बात इसमें लगे पांच रियर कैमरो वाला सेटअप है। स्मार्टफोन की दुनिया में इस फ़ोन को लेकर पहले से ही काफी चर्चा रही है। Nokia 9 Pure View स्पेसिफिकेशन- Nokia 9 Pure View को सबसे ज्यादा खास इसमें लगे पांच रियर कैमेरे बनाते हैं। इसमें 12 मेगापिक्सेल के तीन मोनोक्रोम सेंसर्स लगे हैं जो ज़ाईस सेर्टिफिकेशन लेंस के साथ आते हैं और 12 मेगापिक्सेल के ही दो आरबीजी सेंसर्स भी लगे हैं। कंपनी का कहना है कि इन कैमरो से खींची गई तस्वीर लाज़वाब होगी। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। Nokia 9 pure view में 5.99 इंच का क्वाड-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। Nokia 9 pure view में 6 GB रैम तथा 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा हुआ मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे फीचर्स मौ...