Skip to main content

HMD Global ने Nokia 9 pure view से उठाया पर्दा, जानें क्या है पांच कैमेरे का राज़ | Nokia 9 pure view | MWC

HMD Global ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Nokia 9 Pure View से पर्दा उठा दिया है। Nokia 9 Pure View को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लांच किया जाना है।

Nokia 9 pure view
इस फ़ोन की सबसे प्रमुख बात इसमें लगे पांच रियर कैमरो वाला सेटअप है। स्मार्टफोन की दुनिया में इस फ़ोन को लेकर पहले से ही काफी चर्चा रही है। 

Nokia 9 Pure View स्पेसिफिकेशन-

Nokia 9 Pure View को सबसे ज्यादा खास इसमें लगे पांच रियर कैमेरे बनाते हैं। इसमें 12 मेगापिक्सेल के तीन मोनोक्रोम सेंसर्स लगे हैं जो ज़ाईस सेर्टिफिकेशन लेंस के साथ आते हैं और 12 मेगापिक्सेल के ही दो आरबीजी सेंसर्स भी लगे हैं।
कंपनी का कहना है कि इन कैमरो से खींची गई तस्वीर लाज़वाब होगी। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
Nokia 9 pure view में 5.99 इंच का क्वाड-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। 
Nokia 9 pure view
Nokia 9 pure view में 6 GB रैम तथा 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर लगा हुआ मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। ये स्मार्टफोन 3,320mAh की बैटरी आयेगा और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। 
Nokia 9 pure view आईपी67 सेर्टिफिकेशन के साथ बाजार में आयेगा।

Nokia 9 pure view की कीमत-

HMD Global के अनुसार, Nokia 9 Pure view की कीमत 699 डॉलर (करीब 49,700 रु०) होगी। इसकी प्री-बुकिंग कुछ जगहों पर अगले सप्ताह से शुरू हो जायेगी। 
भारतीय बाजार में लांच को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है।

Popular posts from this blog

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Xiaomi India has reduced the prices of its famous phones | Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की।

Xiaomi ने एक और अहम ऐलान किया है। xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया। उसमे मनु जैन ने तीन स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की बात कही है।

इस दिन को लांच होगा Redmi Note 7 | Redmi note 7 launching date | Xiaomi upcoming smartphone

Xiaomi एक बार फिर से बाजार में धमाका करने को तैयार है। बात हो रही है Xiaomi Redmi Note 7 की। यह फोन Xiaomi से अलग हुए Redmi ब्रांड के साथ बाजार में उतारा जायेगा। redmi अब xiaomi के सब ब्रांड के तौर पर काम करेगा।