Skip to main content

PUBG | ये PUBG.. PUBG... क्या है.. | PUBG Mobile

आज PUBG सभी के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। जिनके पास स्मार्टफोन है काम से कम उनके ऊपर तो इसका असर है ही।
9 फरवरी 2018 को इस गेम को स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लांच किया गया। फिर क्या था PUBG ने धीरे-धीरे लोगों के स्मार्टफोन पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया। असल में 'PUBG' एक शार्ट फॉर्म है इसका पूरा नाम Player Unknown's Battlegrounds है।
इस गेम में आप कई लोगों के साथ एक प्लेन से जमीन की ओर छलांग लगाते हैं और फिर जमीन पर उतरने के बाद हथियार ढूंढना होता है। जो कि पास के किसी घर में पड़े होते हैं। हथियार लेने के बाद आप अपने दुश्मनों की तलाश में चल पड़ते हैं। दुश्मनो के साथ युद्ध के बाद अगर आप बच जाते है तो आप विजेता बन जाते हैं। यह एक ऑनलाइन गेम है। PUBG कंप्यूटर, प्ले स्टेशन और XBOX के लिए भी उपलब्ध है। PUBG एक मल्टीप्लेयर गेम है। यदि आपके फ़ोन में एक ठीक-ठाक प्रोसेसर लगा है तो आप इसको खेल सकते हैं।
वैसे तो यह गेम काफी मजेदार है लेकिन अब ये लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। बहुत से लोगों को इसकी लत लग गई है जिससे उनकी पढ़ाई, नौकरी आदि सब प्रभावित हो रहा है। कई जगहों पर तो PUBG को बैन ही कर दिया गया है।
वैसे यह पहला गेम नही है जिसको बैन करना पड़ रहा है। इससे पहले भी Pokemon जैसे कई गेम ऐसे रहे हैं जो लोगो के लिए नुकसानदयाक रहे हैं। ब्लू ह्वेल तो अभी सबको याद ही होगा। लेकिन PUBG इस श्रेणी में तो नही आता है लेकिन लत लग जाने पर समय का नुकसान तो होता ही है।
तो आप इस गेम को बस थोड़े मनोरंजन के लिए खेलिये और अपने आपको उसके लत से बचाइए।

Popular posts from this blog

15,000 रु० से कम कीमत वाले 2018 के टॉप 5 स्मार्टफोन | Top 5 smartphone under 15,000

5 - Redmi note 5 pro Redmi note 5 pro को लांच करके xiaomi ने 2018 के शुरुआत में ही मार्केट में धमाल मचा दिया था। यह फ़ोन 4GB रैम 64GB स्टोरेज, 5.99 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 12+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर तथा 4,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया था। इसकी कीमत 14,999 रु० थी। इस कीमत में यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता था। हालाकि अब इस फ़ोन की कीमत मात्र 12,999 रु० ही है।

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Vivo लांच करेगा ड्यूल डिस्प्ले वाला Vivo NEX 2

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने 11 दिसम्बर को अपने ड्यूल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन Vivo NEX 2 को लांच करने की बात कही है। इस फ़ोन की कुछ तस्वीरे भी साझा की है।