आज PUBG सभी के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। जिनके पास स्मार्टफोन है काम से कम उनके ऊपर तो इसका असर है ही।
9 फरवरी 2018 को इस गेम को स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लांच किया गया। फिर क्या था PUBG ने धीरे-धीरे लोगों के स्मार्टफोन पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया। असल में 'PUBG' एक शार्ट फॉर्म है इसका पूरा नाम Player Unknown's Battlegrounds है।
इस गेम में आप कई लोगों के साथ एक प्लेन से जमीन की ओर छलांग लगाते हैं और फिर जमीन पर उतरने के बाद हथियार ढूंढना होता है। जो कि पास के किसी घर में पड़े होते हैं। हथियार लेने के बाद आप अपने दुश्मनों की तलाश में चल पड़ते हैं। दुश्मनो के साथ युद्ध के बाद अगर आप बच जाते है तो आप विजेता बन जाते हैं। यह एक ऑनलाइन गेम है। PUBG कंप्यूटर, प्ले स्टेशन और XBOX के लिए भी उपलब्ध है। PUBG एक मल्टीप्लेयर गेम है। यदि आपके फ़ोन में एक ठीक-ठाक प्रोसेसर लगा है तो आप इसको खेल सकते हैं।
वैसे तो यह गेम काफी मजेदार है लेकिन अब ये लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। बहुत से लोगों को इसकी लत लग गई है जिससे उनकी पढ़ाई, नौकरी आदि सब प्रभावित हो रहा है। कई जगहों पर तो PUBG को बैन ही कर दिया गया है।
वैसे यह पहला गेम नही है जिसको बैन करना पड़ रहा है। इससे पहले भी Pokemon जैसे कई गेम ऐसे रहे हैं जो लोगो के लिए नुकसानदयाक रहे हैं। ब्लू ह्वेल तो अभी सबको याद ही होगा। लेकिन PUBG इस श्रेणी में तो नही आता है लेकिन लत लग जाने पर समय का नुकसान तो होता ही है।
तो आप इस गेम को बस थोड़े मनोरंजन के लिए खेलिये और अपने आपको उसके लत से बचाइए।
9 फरवरी 2018 को इस गेम को स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लांच किया गया। फिर क्या था PUBG ने धीरे-धीरे लोगों के स्मार्टफोन पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया। असल में 'PUBG' एक शार्ट फॉर्म है इसका पूरा नाम Player Unknown's Battlegrounds है।
इस गेम में आप कई लोगों के साथ एक प्लेन से जमीन की ओर छलांग लगाते हैं और फिर जमीन पर उतरने के बाद हथियार ढूंढना होता है। जो कि पास के किसी घर में पड़े होते हैं। हथियार लेने के बाद आप अपने दुश्मनों की तलाश में चल पड़ते हैं। दुश्मनो के साथ युद्ध के बाद अगर आप बच जाते है तो आप विजेता बन जाते हैं। यह एक ऑनलाइन गेम है। PUBG कंप्यूटर, प्ले स्टेशन और XBOX के लिए भी उपलब्ध है। PUBG एक मल्टीप्लेयर गेम है। यदि आपके फ़ोन में एक ठीक-ठाक प्रोसेसर लगा है तो आप इसको खेल सकते हैं।
वैसे तो यह गेम काफी मजेदार है लेकिन अब ये लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। बहुत से लोगों को इसकी लत लग गई है जिससे उनकी पढ़ाई, नौकरी आदि सब प्रभावित हो रहा है। कई जगहों पर तो PUBG को बैन ही कर दिया गया है।
वैसे यह पहला गेम नही है जिसको बैन करना पड़ रहा है। इससे पहले भी Pokemon जैसे कई गेम ऐसे रहे हैं जो लोगो के लिए नुकसानदयाक रहे हैं। ब्लू ह्वेल तो अभी सबको याद ही होगा। लेकिन PUBG इस श्रेणी में तो नही आता है लेकिन लत लग जाने पर समय का नुकसान तो होता ही है।
तो आप इस गेम को बस थोड़े मनोरंजन के लिए खेलिये और अपने आपको उसके लत से बचाइए।