स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे अधिक स्मार्टफोन एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही चलते हैं। एंड्राइड स्मार्टफोन्स में चलने वाले सभी app, गूगल प्ले स्टोर में मौजूद हैं लेकिन गूगल प्ले स्टोर में मौजूद सभी app काम के नहीं हैं। कुछ ही apps हैं जो काम के हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही Best free android apps के बारे में-
इस app से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और किसी को भी सीधे अपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं। यह App काफी सिक्योर है।
1- JioSaavn Music & Redio
यह app संगीत प्रेमियों के लिए Best free android apps में से एक है। इसमें बॉलीवुड, हिंदी पॉप, अंग्रेजी, तेलगू, पंजाबी और भी कई तरह के गानों को इंजॉय कर सकते हैं।2- Biugo- Magic effect video editor
यह App ऐसे लोगों के लिए यूज़फुल है जिन्हें वीडियो एडिट करना पसंद है। Biugo App पर कई तरह के इफ़ेक्ट और वीडियो टेम्पलेट मौजूद हैं। जो लोग छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स एडिट कर फेसबुक, व्हाट्सएप्प डालना पसंद करते हैं। उनके लिए यह app Best free android apps में से एक हो सकता है।3- Google Pay (Tez)
यह एक online payment app है। इस app का नाम पहले Tez था बाद में Google pay के नाम से जाना जाने लगा।इस app से मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और किसी को भी सीधे अपने बैंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं। यह App काफी सिक्योर है।