Xiaomi इंडिया के द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी है। 28 फ़रवरी के लांच इवेंट में अकेले Redmi note 7 को ही लांच किया जायेगा या फिर इसके साथ Redmi note 7 pro को भी लांच किया जायेगा। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। 48 मेगापिक्सेल कैमरा वाला xiaomi का यह पहला फ़ोन है जिसको प्रमोट करने में xiaomi कोई कसर नही छोड़ रहा है।
Redmi note 7 के स्पेसिफिकेशन-
चीन में पहले ही लांच हो चुके इस फ़ोन के मुताबिक़ इसमें 6.3 इंच का FHD+ वाटर ड्राप नॉच डिस्प्ले लगा है जो कि गोरील्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।Redmi note 7 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह फ़ोन 3GB, 4GB तथा 6GB रैम वैरिएंट में आयेगा। इस फ़ोन में 32GB और 64GB स्टोरेज का ही ऑप्शन दिया जायेगा।
बात करें कैमेरे की तो Redmi note 7 में 48+5 मेगापिक्सेल का रिअर ड्यूल सेटअप दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
Redmi note 7 में टाइप-सी पोर्ट के साथ 3.5mm हैडफोन जैक भी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बाकी छोटे - बड़े सभी सेंसर लगाये गए हैं।
Redmi note 7 में जान फूंकने के लिए इसमें 4,000mAh की बड़ी बैटरी लगायी गयी है। जो क्वालकॉम 4.0 फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है।