Skip to main content

इस दिन को लांच होगा Redmi note 7 | Redmi note 7 launching date

Redmi note 7

Redmi note 7 के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर निकालकर आई है। खबर redmi note 7 के लांच को लेकर है। इस फ़ोन को 28 फरवरी को भारत में लांच किया जायेगा।
Redmi note 7 launching date
Xiaomi इंडिया के द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी है। 28 फ़रवरी के लांच इवेंट में अकेले Redmi note 7 को ही लांच किया जायेगा या फिर इसके साथ Redmi note 7 pro को भी लांच किया जायेगा। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है। 48 मेगापिक्सेल कैमरा वाला xiaomi का यह पहला फ़ोन है जिसको प्रमोट करने में xiaomi कोई कसर नही छोड़ रहा है।

Redmi note 7 के स्पेसिफिकेशन-

चीन में पहले ही लांच हो चुके इस फ़ोन के मुताबिक़ इसमें 6.3 इंच का FHD+ वाटर ड्राप नॉच डिस्प्ले लगा है जो कि गोरील्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Redmi note 7 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह फ़ोन 3GB, 4GB तथा 6GB रैम वैरिएंट में आयेगा। इस फ़ोन में 32GB और 64GB स्टोरेज का ही ऑप्शन दिया जायेगा। 
बात करें कैमेरे की तो Redmi note 7 में 48+5 मेगापिक्सेल का रिअर ड्यूल सेटअप दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
Redmi note 7 में टाइप-सी पोर्ट के साथ 3.5mm हैडफोन जैक भी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बाकी छोटे - बड़े सभी सेंसर लगाये गए हैं।
Redmi note 7 में जान फूंकने के लिए इसमें 4,000mAh की बड़ी बैटरी लगायी गयी है। जो क्वालकॉम 4.0 फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है।

Redmi note 7 की कीमत-

इस फ़ोन की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नही हुआ है। चीन में लांच हुए Redmi note 7 की कीमत 999 चीनी युआन  (करीब 10,300 रु०) से शुरू होती है। भारत में भी कीमत कुछ इसी तरह होगी।

Popular posts from this blog

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

15,000 रु० से कम कीमत वाले 2018 के टॉप 5 स्मार्टफोन | Top 5 smartphone under 15,000

5 - Redmi note 5 pro Redmi note 5 pro को लांच करके xiaomi ने 2018 के शुरुआत में ही मार्केट में धमाल मचा दिया था। यह फ़ोन 4GB रैम 64GB स्टोरेज, 5.99 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 12+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर तथा 4,000mAh की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया था। इसकी कीमत 14,999 रु० थी। इस कीमत में यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता था। हालाकि अब इस फ़ोन की कीमत मात्र 12,999 रु० ही है।

POCO M2 Pro भारत में हुआ लांच, जानें क्या है खास।

Xiaomi के सब-ब्रांड के तौर पर काम करने वाली कंपनी Poco ने अपना एक और स्मार्टफोन POCO M2 Pro भारत में लांच कर दिया है। Poco की तरफ से भारत में आने वाला यह तीसरा स्मार्टफोन है। Poco M2 pro से पहले Poco ने Poco X2 और सबसे पहले Poco F1 को भारत में लांच किया था।