सरकार ने एक बार फिर से चीनी ऐप्स को बैन करना शुरू कर दिया है। इससे पहले 59 ऐप्स भारत सरकार द्वारा बैन किये जा चुके हैं। 59 ऐप्स की लिस्ट में Tiktok, Shareit, UC Browser, Club Factory, Clash of Kings, Helo, Mi Community, CamScanner, ES File Explorer, Likee जैसे ऐप्स शामिल थे। एक बार भारत सरकार 47 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है। ये ऐप कौन-कौन से होंगे इसकी कोई लिस्ट तो जारी नही की गयी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये पहले बैन हुए Tiktok जैसे ऐप के क्लोन हैं। सरकार का कहना है कि ये सभी चीनी ऐप्स भारतीय कस्टमर्स का डाटा चोरी कर रही थीं। एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार के पास लगभग 275 ऐप्स का एक और लिस्ट है। जिसमे लोकप्रिय गेम PUBG भी शामिल है। इसका मतलब आज नही तो कल ऐसे सभी चीनी ऐप्स पर लगाम लगने वाली है।
You get the information related to upcoming smartphone and gadgets first on our blog.