Skip to main content

Xiaomi लांच करेगा 48 मेगापिक्सेल कैमरे वाला स्मार्टफोन | Xiaomi will be launched 48 megapixel camera phone

Xiaomi आने वाले दिनों में कुछ बड़ा धमाका करने वाला है। xiaomi के प्रेजिडेंट लिन बिन ने एक तस्वीर साझा किया है। जिसमे xiaomi का एक 48 मेगापिक्सेल कैमरे वाला फ़ोन दिख रहा है।
ये बात मनु जैन ने एक आयोजन में भी कही थी कि अगले साल कंपनी स्नैपड्रैगन 675 के साथ एक फोन लॉन्च करेगी। इस प्रोसेसर के बारे में कहा गया था कि यह प्रोसेसर 48 मेगापिक्सेल का सेंसर भी सपोर्ट करता है।
हो सकता है xiaomi अगले साल कोई फ़ोन लांच कर दे जिसमें स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 48 मेगापिक्सेल का सेंसर भी लगा हो।
लिन बिन द्वारा साझा की गयी तस्वीर में भी फ़ोन के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सेल का एक सेंसर लगा दिख रहा है। इससे यही लगता है कि अगले साल के शुरुआत में ही xiaomi इस फोन को लांच कर दे।

Popular posts from this blog

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Xiaomi India has reduced the prices of its famous phones | Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की।

Xiaomi ने एक और अहम ऐलान किया है। xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया। उसमे मनु जैन ने तीन स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की बात कही है।

इस दिन को लांच होगा Redmi Note 7 | Redmi note 7 launching date | Xiaomi upcoming smartphone

Xiaomi एक बार फिर से बाजार में धमाका करने को तैयार है। बात हो रही है Xiaomi Redmi Note 7 की। यह फोन Xiaomi से अलग हुए Redmi ब्रांड के साथ बाजार में उतारा जायेगा। redmi अब xiaomi के सब ब्रांड के तौर पर काम करेगा।