Skip to main content

लेनोवो ने लांच किया दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाला फ़ोन | Lenovo Z5 pro GT | world's first snapdragon 855 processor smartphone

चीनी कम्पनी Lenovo ने आज एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया जो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 855 से लैस है। जी हां लेनोवो ने आज अपना Lenovo Z5 pro GT लांच किया है। जिसमे उसने नवीनतम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का प्रयोग किया गया है।

स्नैपड्रैगन 855 की बात करें तो यह 7nm पर बना एक फ्लैगशिप ग्रैड प्रोसेसर है।
इस फ़ोन में हमें 12GB तक का रैम भी देखने को मिलेगा। Lenovo Z5 pro GT स्लाइडिंग मकैनिजम के साथ आता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन-

Lenovo Z5 pro GT में 6.39 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फ़ोन 6GB, 8GB तथा 12GB रैम वैरिएंट के साथ आयेगा। स्टोरेज की बात करे तो इसमें 128GB , 256GB तथा 512GB तक का विकल्प उपलब्ध होगा।
इसमें दो नैनो सिम या एक नैनो सिम तथा एक माइक्रो SD कार्ड लगा सकते है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16+24 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर सेंसर लगा है तथा सेल्फी के लिए भी 16+8 मेगापिक्सेल का IR सेंसर लगाया गया है। कनेक्टिविटी के लिए wifi 802.11AC, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC तथा USB type-C पोर्ट भी लगाया गया है।
इसकी बैटरी 3350mAh की है।

कीमत-

चीनी बाजार में Lenovo Z5 pro GT की कीमत कुछ इस प्रकार है-
6GB+128GB - 2,698 युआन (करीब- 27,700 रु०)
8GB+128GB - 2,998 युआन (करीब- 30,000 रु०)
8GB+256GB- 3,398 युआन (करीब- 41,100 रु०)
12GB+512GB- 4,398 युआन (करीब- 45,100 रु०)
चीन में इसकी बिक्री 24 जनवरी से शुरू हो जायेगी। ग्लोबल मार्केट में इस फ़ोन को कब उतारा जाएगा इस बारे में अभी कुछ कहा नही गया है।

Popular posts from this blog

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Xiaomi India has reduced the prices of its famous phones | Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की।

Xiaomi ने एक और अहम ऐलान किया है। xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया। उसमे मनु जैन ने तीन स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की बात कही है।

Flipkart पर चल रही है स्मार्टफोन की लूट | Flipkart offer | Flipkart super value week

यदि आप एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और किसी अच्छे मौके का इंतज़ार कर रहे थे तो अब समय आ चुका है। फ्लिपकार्ट ने अपना Super Value Week शुरू कर दिया है।