Skip to main content

Xiaomi अपने इस फोन पर देगा है 5,000 रु० की छूट | Xiaomi's big discount on POCO F1

Xiaomi फ़ोन्स के दीवानों के लिए अच्छी खबर आयी है। खबर POCO F1 पर मिलने वाले एक बड़े डिस्काउंट के बारे में है। Xiaomi द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि 6 से 8 दिसंबर तक Xiaomi POCO F1 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

इसका लाभ केवल flipkart और mi. com पर ही मिलेगा। 
Xiaomi ने  POCO F1 को अगस्त के महीने में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लांच किया था।  poco f1 इस प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे कम कीमत का फ़ोन है।
इस फ़ोन की शुरूआती कीमत 20,999 रु० रखी गयी थी।

स्पेसिफिकेशन-

Poco F1 में  6.18 इंच  डिस्प्ले लगा हुआ है जो 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर तथा 6GB और 8GB रैम वेरियंट में आता है। 
कैमरे की बात करे तो 12+5 मेगापिक्सेल का रिअर तथा 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।
Poco F1 में USB Type-C पोर्ट के साथ 3.5mm जैक भी दिया गया है। इसकी बैटरी भी अच्छी है जो की 4,000mAh के साथ आती है।

Popular posts from this blog

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Xiaomi India has reduced the prices of its famous phones | Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की।

Xiaomi ने एक और अहम ऐलान किया है। xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया। उसमे मनु जैन ने तीन स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की बात कही है।

इस दिन को लांच होगा Redmi Note 7 | Redmi note 7 launching date | Xiaomi upcoming smartphone

Xiaomi एक बार फिर से बाजार में धमाका करने को तैयार है। बात हो रही है Xiaomi Redmi Note 7 की। यह फोन Xiaomi से अलग हुए Redmi ब्रांड के साथ बाजार में उतारा जायेगा। redmi अब xiaomi के सब ब्रांड के तौर पर काम करेगा।