Skip to main content

OnePlus ने भारत में लांच किया 6T का नया एडिशन | OnePlus 6T McLaren Edition launched in India

OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन 6T McLaren Edition को भारत में लांच कर दिया है। मुम्बई में हुए एक इवेंट में इस फ़ोन से पर्दा उठाया गया। 

OnePlus ने 6T के इस नए वेरियंट को 10GB रैम, 256Gb स्टोरेज तथा वार्प चार्ज 30 के साथ बाजार में उतारा।

स्पेसिफिकेशन-

OnePlus 6T McLaren Edition में एंड्रॉइड 9.0 पाई पर चलने वाला ऑक्सीज़न ओएस मिल जाता है। इस फ़ोन में 6.41इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले लगा है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 6 लगाया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 लगा हुआ है।
OnePlus 6T McLaren Edition में 16MP+20MP  का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इन दोने सेंसर्स का अपर्चर F/1.7 है। फ्रंट कैमरा भी 16MP का F/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। 
इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WIFI, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS तथा टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है।
इस फ़ोन में 3700mAh की बैटरी लगी है जो वार्प चार्ज 30 को सपोर्ट करता है।

कीमत-

OnePlus 6T McLaren Edition को भारत में 50,999 रु० में बेंचा जायेगा।

Popular posts from this blog

सैमसंग अपने एक नए सीरीज़ के साथ करेगा धमाका | Samsung Galaxy M series | Samsung upcoming smartphone

सैमसंग अपने आने वाले नए Galaxy M सीरीज़ को अमेज़न इंडिया पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज़ के अंतर्गत सैमसंग अपने तीन मॉडल को भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी में है।

Xiaomi India has reduced the prices of its famous phones | Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की।

Xiaomi ने एक और अहम ऐलान किया है। xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया। उसमे मनु जैन ने तीन स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की बात कही है।

Flipkart पर चल रही है स्मार्टफोन की लूट | Flipkart offer | Flipkart super value week

यदि आप एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और किसी अच्छे मौके का इंतज़ार कर रहे थे तो अब समय आ चुका है। फ्लिपकार्ट ने अपना Super Value Week शुरू कर दिया है।