OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन 6T McLaren Edition को भारत में लांच कर दिया है। मुम्बई में हुए एक इवेंट में इस फ़ोन से पर्दा उठाया गया।
OnePlus ने 6T के इस नए वेरियंट को 10GB रैम, 256Gb स्टोरेज तथा वार्प चार्ज 30 के साथ बाजार में उतारा।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 लगा हुआ है।
OnePlus 6T McLaren Edition में 16MP+20MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इन दोने सेंसर्स का अपर्चर F/1.7 है। फ्रंट कैमरा भी 16MP का F/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।
इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WIFI, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS तथा टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है।
इस फ़ोन में 3700mAh की बैटरी लगी है जो वार्प चार्ज 30 को सपोर्ट करता है।
OnePlus ने 6T के इस नए वेरियंट को 10GB रैम, 256Gb स्टोरेज तथा वार्प चार्ज 30 के साथ बाजार में उतारा।
स्पेसिफिकेशन-
OnePlus 6T McLaren Edition में एंड्रॉइड 9.0 पाई पर चलने वाला ऑक्सीज़न ओएस मिल जाता है। इस फ़ोन में 6.41इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले लगा है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 6 लगाया गया है।प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 लगा हुआ है।
OnePlus 6T McLaren Edition में 16MP+20MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इन दोने सेंसर्स का अपर्चर F/1.7 है। फ्रंट कैमरा भी 16MP का F/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।
इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, WIFI, ब्लूटूथ 5.0, NFC, GPS तथा टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है।
इस फ़ोन में 3700mAh की बैटरी लगी है जो वार्प चार्ज 30 को सपोर्ट करता है।