हाल ही में चीनी कंपनी Oppo द्वारा Oppo R17 तथा Oppo R17 pro को भारत में लांच किया गया था। लेकिन लोगों के लिए सिर्फ Oppo R17 pro को ही उपलब्ध कराया गया था।
लांच इवेंट में भी कंपनी ने R17 की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नही दी थी। लेकिन अब Oppo R17 को अमेज़न इंडिया पर लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन-
Oppo का R17 में 6.4 इंच डिस्प्ले दिया गया है जो 1080×2340 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। इस फ़ोन स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर दिया गया है। Oppo R17 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
बात करें कैमरे की तो इसके बैक पैनल पर 16+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट कैमरा भी 25 मेगापिक्सेल का सोनी IMX576 सेंसर का है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें wifi, ब्लूटूथ, USB Type-C पोर्ट दिया गया है। R17 VOOC चार्ज को भी सपोर्ट करता है जिससे इसका 3500mAh का बैटरी तेज़ी से चार्ज हो जायेगा।
कीमत-
Oppo R17 को भारत में 34,990 रुपये में बेंचा जा रहा है।