Honor ने अपना एक फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन चीन में लांच कर दिया है। कम्पनी ने इस फ़ोन को Honor V20 के नाम से लांच किया है।
इस फोन का सबसे खास बात इसका ड्यूल रियर कैमरा है। जिसका एक सेंसर 48 मेगापिक्सेल का सोनी IMX586 है। Honor V20 का फ्रंट कैमरा भी 25 मेगापिक्सेल का है।
कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़ यह फ़ोन भारत में Honor View 20 के नाम से आएगा तथा अमेज़न पर बेचा जायेगा।
बात करें प्रोसेसर की तो इसमें कंपनी का लेटेस्ट किरिन 980 प्रोसेसर लगा हुआ है। हॉनर V20 6GB तथा 8GB रैम वैरिएंट में दिया गया है। इसका इंटरनल स्टोरेज भी 128GB तथा 256GB वेरियंट में दिया गया है। ध्यान रहे इसमें अलग से मेमोरी कार्ड नहीं लगाया जा सकता है।
इस फोन का सबसे खास बात इसका ड्यूल रियर कैमरा है। जिसका एक सेंसर 48 मेगापिक्सेल का सोनी IMX586 है। Honor V20 का फ्रंट कैमरा भी 25 मेगापिक्सेल का है।
कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़ यह फ़ोन भारत में Honor View 20 के नाम से आएगा तथा अमेज़न पर बेचा जायेगा।
स्पेसिफिकेशन-
Honor V20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्राइड 9.0 पाई पर चलने वाला मैजिकयूआई 2.0.1 के साथ आयेगा। इसमें 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है।बात करें प्रोसेसर की तो इसमें कंपनी का लेटेस्ट किरिन 980 प्रोसेसर लगा हुआ है। हॉनर V20 6GB तथा 8GB रैम वैरिएंट में दिया गया है। इसका इंटरनल स्टोरेज भी 128GB तथा 256GB वेरियंट में दिया गया है। ध्यान रहे इसमें अलग से मेमोरी कार्ड नहीं लगाया जा सकता है।